Home ब्लॉग प्यार का इजहार करने में है हिचक, ये शायरियां आएंगी काम काम 

प्यार का इजहार करने में है हिचक, ये शायरियां आएंगी काम काम 

Hindi shayari love image: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब लोग आशा करता हुकी आप ठीक ठाक  होंगे। दोस्तों आज में आपको कुछ आसान तरीके बताने वाला हु जिस से कि आप इस वेबसाइट पर मौजूद सारी शायरी फोटो को आप बहुत ही साफ क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है।  यानी की Full  HD में आप डाउनलोड कर सकते है। आज के समय में लोग अपने प्यार का इजहार सामने से करने में हिचकिचाते हैं और अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं। लेकिन उनके लिए कई सारे विकल्प हो सकते हैं जिससे वो अपने प्यार को अपने चाहने वाले का सामने रख सकते हैं।

सबसे बेहतर विकल्प Hindi love shayari पसंद करने वालों के लिए शायरी इमेज एक अच्छा विकल्प है जिसके जरिए वे अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं हमने इस लेख में लव शायरी की बहुत सारे लेटेस्ट फोटो शेयर किए हैं इन hindi shayari love image  के जरिए आप अपने प्रेमी व प्रेमिका को प्रसन्न कर सकते हैं।

हम इस शायरी इमेजेस के पेज में सभी तरह के शायरी इमेज साझा किए हैं यह पेज विशेषकर लव शायरी इमेज के लिए प्रकाशित किया गया है जो प्रेमी अपने प्रेम को का इजहार करना चाहते हैं हमने अपने वेबसाइट में  hindi shayari love और सैड शायरी इमेज को भी साझा किया है अगर आपको कभी प्रेम में धोखा मिला है या आप अपना दुख प्रकट करना चाहते हैं तो आप हमारी  Sad shayari love  का भी उपयोग कर सकते हैं। 

Love Shayari

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है

हमें हर पल उनकी याद आती है

दिल पूछता है बार – बार हमसे

के जितना हम याद करते है उन्हें

क्या उन्हें भी हमारी याद आती है

यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के लिए ऐसे लिखें प्यार भरा लव लेटर

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता 

कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता 

वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर 

पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।


ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

एक सपने की तरह सजा कर रखु अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।

एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना नज़र ना आऊं हकीकत में अगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना।

राह में संग चलूँ ये न गँवारा उसको,
दूर रहकर वो करता है इशारे बहुत,
नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर,
यूँ तेरे जिक्र से शेर सँवारे हैं बहुत। 

सपने से एक दिन बाहर आयेगी वो..
तेरी नींद चैन सब चुरा जायेगी वो..
संभालकर रखना अपना दिल ये दोस्त..
वरना ये भी कभी अपना बना जायेगी वो…

सुकून मिलता हैं जब उनसे बात होती है,
हजार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ
मेरे लिये वही पल पूरी कायनात होती है..

गुलाब के फूल को हम कमल बना देते,
आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते,
आप ही हम पर मरती नहीं… वरना
आपके घर के सामने ताजमहल बना देते।

कभी हसा देते हो, कभी रूला देते हो,
कभी कभी नींद से जगा देते हो,
मगर जब भी दिल से याद करते हो,
कसम से ज़िदगी का एक पल बढ़ा देते हो.

इस बेनाम से रिश्ते को निभा जाओ किसी दिन,
जो मिल जाये फुरसत तो पास आओ किसी दिन,
मिलता है सभी को सब कुछ ये सुना है,
मुझे तो फ़कत तुम ही मिला जाओ किसी दिन.

ऐसा कुछ कर कि तेरी आँखों में खो जाऊं,
ऐसा कुछ कर कि तेरी बाहों में से जाऊं
कर अपनी मोहब्बत का जादू कुछ ऐसा
कि में सब भुला कर तेरी हो जाऊं..

तुझे चाहते हैं बे-इन्तहां, पर चाहना नहीं आता…
ये कैसी मोहब्बत है, कि हमे कहना नहीं आता.
ज़िदगी में आ जाओ हमारी ज़िदगी बन कर..
के तेरे बिन हमें ज़िदा रहना नहीं आता..

मेरी सुबह तुम बन के आते हो,
सूरज की तुम रोशनी बन के आते हो,
होता है एक प्यारा सा एहसास
लगता है जैसे मेरी खुशी तुम बन के आते हो..

 

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

1 COMMENT

Comments are closed.

Recent Comments

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Exit mobile version