एडिटोरियल
Trending

राकेश टिकैत बढ़ा देंगे बृजभूषण सरण सिंह की मुश्किलें? बड़े आंदोलन की चेतावनी!

पहलवानों को जंतर मंतर से तो डेल्ही पुलिस द्वारा कटवा दिया गया, लेकिन मुद्दा अभी तक शांत नहीं हुआ है। पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत और भारतीय किसान यूनियन के बड़े नेता राकेश टिकट भी सड़को पर उतरने के लिए तैयार है।  बता दें की टिकैत गुट ने संसद बृजभूषण सरण सिंह के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोलने की चेतावनी दे दी है।

5 दिनों में नहीं हुई बृजभूषण की गिरफ़्तारी तो होगा किसानों का प्रदर्शन! 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की उत्तर प्रदेश के बांदा में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने दिल्ली में पहलवानों के अनशन खत्म करने को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।  उन्होंने सरकार से मांग की है सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 5 दिन के अंदर गिरफ्तार करें, वरना पूरे देश मे किसान यूनियन प्रदर्शन करेगा। उन्होंने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित मांगपत्र सौंपा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय  किसान यूनियन के नेताओ का कहना है कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाया रही है, ये बर्दाश्त नही किया जाएगा। 

banda News

दरअसल इन दिनों पुरे देश मे पहलवानों का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। हाल ही में पहलवानों के अनशन स्थल पर टेंट आदि अन्य सामान हटा दिया गया था, जिसको लेकर जगह जगह प्रदर्शन देखने को मिला था। उसी क्रम में आज भारतीय किसान यूनियन ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र सौंपा है और कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़े :सावधान : फिर दे सकता है coronavirus दस्तक़! इन 5 तरीकों से करें खुद की हिफ़ाजत

रणनीति बना कर करेंगे बड़ा आंदोलन – BKU जिला अध्यक्ष विनोद कुमार

किसान यूनियन के बांदा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वाहन पर आज पूरे में प्रदर्शन किया जा रहा है, जिस तरह से पिछले दिनों जंतर मंतर से महिला पहलवानों को उठाकर अनशन खत्म कराया गया, उसके विरोध में आज पूरे देश मे उनके साथ किसान यूनियन खड़ा है। सरकार को 5 दिन का समय दिया गया है, यदि 5 दिन के अंदर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नही की जाती तो आगे रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सरकार इन दिनों तानाशाही रवैया अपनाया रही है, किसानों को बोलने का हक नही है। सरकार किसानों की सुनना नही चाहती, सरकार हमारी है, यदि सुनवाई नही होती तो 5 जून के बाद रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Related Articles

Back to top button