Home नेशनल विकास दुबे के मुकदमों से जुड़ी 21 फाइल गायब ! आखिर जिम्मेदार...

विकास दुबे के मुकदमों से जुड़ी 21 फाइल गायब ! आखिर जिम्मेदार कौन?

विकास दुबे कांड पूरे देश भर में सुर्खियां बटोरा रहा और अंत में विकास दुबे के एनकाउंटर ने पुलिस विभाग पर कई सवाल खड़े किए जिसमें विपक्ष ने काफी हंगामा किया था आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिकरू गांव में हुए कांड की जांच के लिए 3 सदस्य जांच आयोग बनाया गया था जानकारी सामने आई है कि पिछले 5 महीनों से यह जांच आयोग 5 महीने से विकास दुबे के मामलों से जुड़ी फाइलों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन गैंगस्टर के मुकदमों से जुड़ी 21 फाइलें कहीं गुम हो चुकी है।

vikas Dubey

जानकारी की माने तो कहा जा रहा है कि लापरवाह पुलिसकर्मियों और अफसरों पर इस पूरे मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बता दे किस खबर के उठने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी लोग फाइलों के गायब हो जाने पर टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर कुछ यह भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि फाइल गायब हो गई है या कर दी गई है।

दैनिक भास्कर के पत्रकार आदित्य तिवारी द्वारा किए गए ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “उनका काम ही है कि पुरानी फाइलों को गायब कर देना। अगर सही से जांच होती पकड़ करने के बाद उसमें नेता लोग भी आ सकते थे दायरे में उसका एनकाउंटर करा दिया गया उसकी फाइलें तक गायब हो गई अब यह सब ना कानून बनून सब भ्रष्ट हो चुका है”.

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Akshanshhttps://e-kalamnews.com
Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Recent Comments

Akshansh

Owner Of E-Kalam News, Rapper At FreeFund Productions, works as a Freelance Hindi Journalist In Many Web News Channels, Having Ability To Work independently Is what I Learned From MySelf

Exit mobile version